Man sets car on fire near commissioner’s office: मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित कमिश्नर कार्यालय के पास एक कार में पेट्रोल डालकर गाड़ी ड्राइवर ने आग लगा दी और गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। नेशनल हाईवे 44 पर निकलने वाले लोगों ने गाड़ी में आग जलती देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और उसने आसपास तलाश शुरू की।
शुरुआती जांच में जहां गाड़ी में आग लगी उससे थोड़ी दूरी पर एक लीटर की बोतल में पेट्रोल मिली, जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जो गाड़ी चला रहा था उसी ने गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगाई है। हालांकि बताया जा रहा है कि गाड़ी की डिलीवरी ग्वालियर से हुई है और गाड़ी का मालिक दिल्ली में रहता है, लेकिन गलत तरीके से गाड़ी को एक युवक ने हासिल कर ली और जब उस पर दबाव बनना शुरू हुआ तो उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें युवक की पहचान हो सके और जो भी दोषियों उन पर कार्रवाई की जा सके। बता दे कि आरोपी ने गाड़ी को कमिश्नर ऑफिस व कलेक्ट्रेट के बीच सर्विस रोड पर उतार दिया और उतरकर भाग गए। चंद लम्हों में ही पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन टीआई प्रवीण चौहान मौके पर पहुंचे और दमकल ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। टीआई का कहना है कि आग हमने बुझवा दी है। राहत की बात यह है कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: