मुरैना: Lineman Cut Power Connection इन दिनों पूरे देश में गर्मी का कहर लगातार जारी है। भीषण गर्मी ने लोगों को इस कदर हलाकान किया है कि एसी और कूलर भी काम करना बंद कर दिए हैं। ऐसे में अगर पांच दिन तक बिना बिजली के रहना तो आपकी क्या हलात होगी? सोच कर ही डर गए न…लेकिन एक गांव ऐसा है, जहां पिछले पांच दिनों से बिजली की सप्लाई बंद है। वो भी सिर्फ कोल्ड ड्रिंक के चक्कर में। तो चलिए जानते हैं कि कैसे एक कोल्ड ड्रिंक के चक्कर में पांच दिन से लोग हलाकान हो गए?
Lineman Cut Power Connection दरअसल मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा विकासखंड के अलापुर गांव का है, जहां पिछले पांच दिनों से बिजली की सप्लाई ही बंद है। बताया जा रहा है कि यहां बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण गांव की सप्लाई बंद कर दी गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने बिल जमा किया तो बिजली विभाग का लाइनमैन कनेक्शन जोड़ने वापस पहुंचे। यहां काम करने के दौरान लाइनमैन ने एक बिजली उपभोक्ता से कोल्ड ड्रिंक मांगा।
ग्रामीणों ने लाइनमैन को कोल्ड ड्रिंक देने के बजाए पानी दे दिया। साथ ही ये भी कहा कि तुमको बार-बार कोल्डड्रिंक की आदत पड़ गई है। जिन्होंने बिजली बिल नहीं भरा है, उनकी बिजली काटा करो। उनकी वजह से बिल भरने वाले भी परेशान होते हैं। लाइनमैन को लगा कि कोल्ड ड्रिंक न लाकर गांव के लोगों ने उसका अपमान कर दिया है। इससे वह काफी नाराज हो गया और ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ कर दिया, जिससे बड़ा फॉल्ट हो गया। मोहल्ले वासी अब बिजली ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
7 hours ago