Unemployment can spread across the district..!

Morena News: जिले भर में फैल सकती है बेरोजगारी..! दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की हत्या के बाद संघ ने दी बड़ी चेतावनी

जिले भर में फैल सकती है बेरोजगारी..! दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की हत्या के बाद संघ ने दी बड़ी चेतावनी Unemployment can spread across the district..!

Edited By :   Modified Date:  April 3, 2023 / 01:08 PM IST, Published Date : April 3, 2023/1:08 pm IST

Unemployment can spread across the district..! मुरैना। चंबल अंचल में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। इसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। एक व्यापारी की हत्या के बाद तेल मिल के मालिक को बदमाशों ने फायरिंग कर टेरर टैक्स की मांग की है। इसको लेकर व्यापारियों ने सुबह जिले के सभी व्यापारियों को एकत्रित कर एक बैठक और निर्णय लिया कि अगर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिले भर में व्यापारी आंदोलन करेंगे।

Read more:  यहां डर के मारे दिन-रात पहरेदारी कर रहे रहवासी, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

साथी व्यापारियों का कहना है कि एक तरफ सरकार उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए मध्यप्रदेश में निमंत्रण दे रही है, लेकिन वही मुरैना जिले का व्यापारी बदमाशों के खौफ से दहशत में है। आए दिन टेरर टैक्स हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। व्यापारियों के संरक्षक रमेश गर्ग ने कहा है कि वह इसके लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। अगर व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिलेगी तो वह उद्योगों को बंद कर देंगे। जिससे जिले भर में बेरोजगारी भी फैल जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इससे पहले पुलिस की सुरक्षा व्यापारियों को पूरी तरह मिलती थी और अपराधियों को हमेशा दबोचा जाता था, लेकिन लंबे समय से अपराधी बेखौफ होते हुए जिले में नजर आ रहे हैं। यह बड़ी चिंता का विषय है।

Read more: खेत में फसल काट रहे किसान पर जोरदार हमला, इस वजह से दबंगों ने लिया बदला 

व्यापारियों की बैठक में अग्रवाल महासभा के मुख्य संरक्षक रमेशचंद गर्ग ने कहा है कि कुछ दिन से मुरैना के अंदर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक व्यापारी सुरक्षित थे, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। एक तरफ तो हमारी मप्र की सरकार बाहर से उद्योगपति बुलाकर उद्योग स्थापित कराना चाहती है, परंतु मुरैना में यहां के व्यापारी उद्योग चला रहे हैं, उनके लिए स्थिति यह बन गई है कि उद्योग चलाएं कि बंद करें। धीरे-धीरे करके मुरैना की स्थिति पूर्व जैसी होती जा रही है, जब पांच बजे फैक्ट्री जाने में डर लगता था। माहौल फिर बिगडऩे लगा है। ऐसी स्थिति में व्यापारी यह सोचने को विवश है कि वह फैक्ट्री जाएं या नहीं।

Read more:  32 नग नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार, इस तरह बेचने की कर रहा था कोशिश 

मुख्य संरक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलेंगे। अगर आठ दिन में व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो आंदोलन भी करेंगे। पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर कुछ बदमाशों के परिवार के लोगों को पुलिस ने थाने में बैठ रखा है और अपराधियों पर दवा बनाए जा रहा है कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पुलिस कहीं ना कहीं इस पूरे घटनाक्रम में नाकाम साबित हो रही है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें