Morena crime news: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीच सकड़ पर एक परिवार के कई सदस्यों को मौत के घाट उतारा गया है। ये काम किसी और ने नहीं बल्कि परिवार के सदस्य ने ही किया है। घटना बागचीनी इलाके की बताई जा रही है। यहां एक पति ने बीच सड़क पर अपने परिवार पर गोलियों की बौछार कर दी। पति ने बीच सड़क पर अपनी ही पत्नी, साला और साले की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
Morena crime news: गोली लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंब सय से विवाद चल रहा था। जिसके बाद पत्नी अपने भाई-भाई के साथ मायके जा रही थी। इस दौरान गुस्साए पति ने तीनों के उपर दनादन फायरिंग कर दी। जिसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल इस मामले में आरोपी फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- MP assembly election 2023: “मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ की जोड़ी इसका जवाब दें ” केंद्रीय मंत्री शाह ने पूछे सवाल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें