Morena Accident: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां तेज रफ्तार एंबुलेंस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस में बैठे मरीज एंबुलेंस से बाहर निकल कर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटे भी आई।
हादसे के बाद एंबुलेंस सवार मरीजों को टोल की एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। फिलहाल जिला अस्पताल में सभी घायल मरीजों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, दिमनी थाना क्षेत्र के रतिराम पुरा टोल की ये घटना बताई जा रही है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते मंगलवार को भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब रात करीब नौ बजे बागसेवनिया इलाके में किंग्साबाद रोड पर हुई थी। बागसेवनिया स्टेशन के इंस्पेक्टर अमित सोनी ने बताया कि पीड़ित बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, वे सड़क पर गिर गए।
इंस्पेक्टर के अनुसार, हादसे में घायल फूल सिंह लोधी, उनकी पत्नी सीता और बेटी सरोज रानी अहिरवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृतक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सोनी के मुताबिक, पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है।