Publish Date - January 27, 2025 / 02:07 PM IST,
Updated On - January 27, 2025 / 02:34 PM IST
मुरैना: GST theft Morena मुरैना जनपद पंचायत के खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें सरपंच और सचिव द्वारा अलग-अलग फर्जी बिल लगाकर भुगतान निकाल लिया गया। यह मामला ग्राम पंचायत स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है, जहाँ सरपंचों और सचिवों द्वारा कई बार फर्जी बिल और जीएसटी चोरी के मामले सामने आए हैं।
GST theft Morena खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में सचिव ने फर्जी बिल लगाकर बिना जीएसटी भुगतान किए राशि निकाल ली थी। इसके अलावा, जो भुगतान किया गया, उस पर दो प्रतिशत टीडीएस काटकर जमा करना था, लेकिन यह जमा नहीं किया गया, जिससे जीएसटी विभाग ने सचिव को पेनाल्टी का नोटिस जारी किया है। विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत नोटिस भेजा है।
ग्राम पंचायतों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
GST theft Morena मुरैना जिले में पंचायत स्तर पर यह पहला मामला नहीं है, जहां फर्जी बिलों और जीएसटी चोरी की बात सामने आई हो। विभागीय अधिकारियों ने अब जिले और जनपद पंचायत स्तर पर अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने का फैसला किया है, ताकि इस चोरी का बड़े स्तर पर खुलासा किया जा सके। जनपद सीईओ ने भी पुष्टि की है कि जांच के बाद दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में किस प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है?
खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच ने फर्जी बिल लगाकर बिना जीएसटी के भुगतान निकाला और टीडीएस जमा नहीं किया।
क्या जीएसटी विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?
हां, जीएसटी विभाग ने सचिव को पेनाल्टी का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने टीडीएस जमा नहीं किया था।
फर्जी बिल लगाने पर ग्राम पंचायत के खिलाफ कौन सी जांच की जा रही है?
जनपद पंचायत ने पांच सदस्यीय टीम बनाई है, जो ग्राम पंचायत की जांच कर रही है, और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या मुरैना जिले में और भी इस प्रकार के मामले सामने आए हैं?
हां, मुरैना जिले के कई पंचायतों में इस तरह के फर्जी बिल लगाने और जीएसटी चोरी के मामले सामने आए हैं।
फर्जी बिल और जीएसटी चोरी की जांच किस स्तर पर की जा रही है?
जीएसटी विभाग और जिला पंचायत स्तर पर इस मामले की जांच की जा रही है, और अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।