Fishes died due to poisoning of the pond of Dimni village: मुरैना। जिले की दिमनी थाना इलाके में पंचायत द्वारा बनाए गए तालाब में नाले का दूषित पानी मिलने से पूरा तालाब का पानी जहरीला हो गया, जिसके कारण तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां मर गई। मामला दिमनी गांव का मामला है। मुरैना जिले के अपर कलेक्टर ने इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश कर दिए और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मछलियों की मौत का मामला जिले में यह कोई पहला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार इस तरीके की घटनाएं हो चुकी है। अधिकारी से जांच का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन जांच अभी तक किसी भी मामले की पूरी नहीं हो पाई है। दरअसल दिमनी ग्राम पंचायत द्वारा कुछ साल पहले मुस्लिम बस्ती में तालाब का निर्माण करवाया गया था। इस तालाब में न सिर्फ बरसात का पानी इकट्ठा होता है, बल्कि तालाब के पानी में मछलियां भी पल रही है। इस तालाब में गांव के मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी था, लेकिन कुछ दिनों से तालाब के पानी में नालियों का दूषित पानी मिलने लगा है। इस कारण तालाब का पानी दूषित होता चला गया।
अब पानी इतना जहरीला हो गया है कि तालाब की अधिकांश मछलियां मर चुकी है। मरी हुई मछलियां पानी में उतराती नजर आ रही है। क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार, एक सप्ताह से ज्यादा समय से तालाब की मछलियों का मरना शुरू हुआ है। मरी मछलियां और दूषित पानी से इतनी तेज बदबू आ रही है कि तालाब के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायत ने तालाब की सफाई या उसमें नालियों के पानी के मिलने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें