Morena News: खाटू श्याम मंदिर जा रहे युवकों को डंपर ने कुचला, दो युवकों की मौत, मौके से ड्राइवर फरार

Morena News: खाटू श्याम मंदिर जा रहे युवकों को डंपर ने कुचला, दो युवकों की मौत, मौके से ड्राइवर फरार Dumper crushes bike rider

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 10:47 AM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 10:47 AM IST

मुरैना: Dumper crushes bike rider मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके की सिकरौदा नहर के पास नेशनल हाईवे 44 पर ओवरलोड गिट्टी से भरे डंपर ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया, तीनों युवक को बाइक पर सवार होकर यूपी के जालौन जिले से खाटू श्याम मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार से आ रहे ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Bhopal News: मध्यप्रदेश में बज गया चुनावी बिगुल : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स के साथ की बैठक, लिए कई अहम फैसले

घटना की सूचना पुलिस के अधिकारियों को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची,घायल को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर कर दिया,वहीं दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि एक युवक 1 घंटे तक डंपर के टायर के नीचे ही दबा रहा, बड़ी मुश्किल से युवक के शव को ओवरलोड भरे गिट्टी के ट्रक से निकाला गया,तब पुलिस के द्वारा दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा गया है और उनके परिजनों को सूचना दी गई है,चूंकि गाड़ी लॉक थी, बगैर गाड़ी के आगे पीछे किए शव का निकलना मुश्किल था,तब मुरैना से मैकेनिक बुलाया,डंपर का लॉक तोडक़र आगे किया तब करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला गया।

स्लम स्वास्थ्य मोबाइल वेन के पहिए थमे, वार्डों में वेन नहीं पहुंचने से अस्पताल का रुख कर रहे मरीज, जानिए क्या है पूरा मामला

जा रहे थे खाटू श्याम मंदिर

Dumper crushes bike rider जानकारी के अनुसार दीपू निवासी महेश्वरा नदी गांव जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, उसका भाई अखिलेश और उसी गांव का सुनील कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जालौन से खाटू श्याम जा रहे थे। मुरैना में सिविलि लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे क्रमांक 44 पर सिकरौदा नहर के पास गिट्टी से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। अखिलेश व सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपू गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान व ट्रैफिक थाना प्रभारी रोहित यादव मौके पर पहुंचे और डंपर में फंसी बॉडी को निकलवाकर पीएम हाउस पहुंचाया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें