Deadly Attack on Satyapal Sikarwar Brother: लोकसभा प्रत्याशी के भाई पर जानलेवा हमला, कई राउंड की फायरिंग, वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप |Satyapal Sikarwar Ke Bhai Par Janleva Hamla
The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
मुरैना। मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। वहीं, अब दूसरे चरण के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिकरवार के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है।
लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने एक वीडियो जारी कर हिस्ट्री शीटर सोनू तोमर पर आरोप लगाया है। सत्यपाल सिंह ने कहा, कि मेरा छोटा भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार जनपद सदस्य है, उसके पर जानलेवा हमला किया गया है। कई राउंड फायरिंग की है।
सत्यपाल सिंह सिकरवार ने आगे कहा, कि ये चुनाव दो लोग के बीच में है। मेरी अपील है शंतिपूर्ण तरीके से है। मेरे परिवार के लोग घर-घर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी की हार दिख रही, इसलिए वो बौखला रही है।