मुरैना। Morena Latest News : मुरैना से किसानों के जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि किसानों के ये हंगामा टोकन को लेकर किया। हंगामे के बाद टोकन बांटने की कार्रवाई स्थिगित की गई। सुबह 4 बजे से टोकन के लिए लंबी कतार लगी रही। जिस वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Morena Latest News : बता दें कि केंद्र पर DAP और यूरिया खाद उपलब्ध ही नहीं था। सल्फर और पोटास खाद के लिए टोकन दिए जा रहे थे। किसानों ने डीएपी और यूरिया की मांग को लेकर हंगामा किया। जैसे ही हंगामा बढ़ गया तो एसडीएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।