मुरैना : मुरैना जिले के कैलारस थाना इलाके के सिमरौदा गांव के पास एक बस और लोडिंग वाहन की भिड़ंत हो गई, जिसमें 15 से 20 सवारी घायल हो गई, आधा दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया गया, अन्य घायलों का इलाज कैलारस अस्पताल में डॉक्टरों ने जारी किया, आधा दर्जन से अधिक घायलों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। हो सकता है उनमें से दो तीन मरीजों को ग्वालियर भी रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बस और लोडिंग वाहन को थाने में जप्त कर लिया गया है। दोनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। झीनिया पाल गांव से झुंडपुरा करजौनी के पास पहारपुरा रिश्तेदारी में जा रहे एक ही परिवार से भरी मैक्स गाड़ी की भिड़ंत यात्री बस से हो गई,जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार झीनिया पाल निवासी जगदीश गुर्जर परिवार के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मैक्स गाड़ी से रिश्तेदारी में शामिल होने निकले,सिमरौदा गांव के पास सामने से आ रही बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मैक्स सवार जगदीश गुर्जर, उनके परिवार के उम्मेद गुर्जर छविराम गुर्जर, महावीर गुर्जर,सहित 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए मुरैना रैफर किया गया है। वहीं मैक्स में ही सवार जख्मी प्रागोबाई, शिव सिंह, श्रीधर, पतिया, रेखा, रामदेई का इलाज कैलारस हॉस्पिटल में चल रहा है।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago