Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena Blast Latest News: मुरैना। जिले की कोतवाली थाना इलाके के राठौर कॉलोनी में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और बगल के दो मकान क्षतिग्रसित हुए हैं। पटाखों से हुए धमाके के बाद मकान में आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे मलवे में दब गए थे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने मलवे में दबे लोगों को निकाल और पुलिस को सूचना दी।
मोहल्ले वासियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया, उसके बाद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलवे को हटाने का काम जेसीबी के माध्यम से शुरू कर दिया था। मुरैना जिले में लगातार विस्फोट पटाखे की सामग्री से हो रहे हैं, लेकिन फटाखे बनाने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा नहीं कर पा रही है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले भी इस्लाम रा इलाके में धमाका हुआ था, जिसमें मां और बेटी की मलवे में दबकर मौत हुई थी, उसके बावजूद भी पुलिस के अधिकारी पटाखे बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही हैं। पुलिस के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि, अभी जांच कर रहे हैं, इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा। धमाके के चलते पास के ही सियाराम राठौर के दो मकान भी पूरी तरह से डैमेज हो गए है।
सियाराम राठौर ने बताया कि, एक ही विस्फोट हुआ है,जैसे ही विस्फोट हुआ चारों तरफ धुआं छा गया,मलबा काफी दूर तक उछलकर गिरा। बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह राकेश राठौर का है। सियाराम राठौर ने बताया कि, धमाका इतनी तेज हुआ के आसपास के मकान भी क्षतिग्रसित हो गए। जब घर के बाहर निकाल कर देखा तो मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया, तब मोहल्ले वासियों को बुलाया और मलवे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजने का काम किया। पड़ोसियों ने बताया कि इस मकान में धमाका हुआ है, उसमें किराए पर लोग रहते थे। हो सकता है इनमें से कोई पटाखे बनाने का काम कर रहा हो।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
6 hours ago