Sex Racket Busted in Morena: सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, लॉज से 7 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

Big revelation of sex racket: सेक्स रैकेट पर पुलिस की यह कार्रवाई 3 थानों की पुलिस ने की संयुक्त रूप से की है। बताया जा रहा है कि केलादेवी लाज में ही सेक्स रैकैट संचालित हो रहा था।

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 07:08 PM IST

Big Sex Racket Busted । Image Credit: File Image

Sex Racket Busted in Morena:मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। यहां पर पुलिस ने ​दबिश देकर शहर के केलादेवी लॉच से संदिग्ध 7 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया है।

read more: चुनाव से पहले पंचायत सचिवों को साय सरकार ने दी खुशखबरी, वेतन भुगतान को लेकर लिया बड़ा फैसला

Sex Racket Busted in Morena सेक्स रैकेट पर पुलिस की यह कार्रवाई 3 थानों की पुलिस ने की संयुक्त रूप से की है। बताया जा रहा है कि केलादेवी लाज में ही सेक्स रैकैट संचालित हो रहा था। जिसमें SP के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 2 पुरुषों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

read more: Stop Clock Rule: क्रिकेट मैदान पर ये गलती कप्तानों को पड़ेगी भारी, विरोधी टीम को फ्री में मिल जाएंगे पांच रन, ICC ने इस नियम को लागू करने का किया ऐलान

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के टोकने के बाद भी करते रहे भूपेश बघेल सरकार का बखान, भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल