Morena hospital pitai video

जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, जमकर चले लात घूंसे, इस बात को लेकर छिड़ा विवाद, वीडियो वायरल

Morena hospital pitai video जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर और अटेंडर के बीच हुई झड़प, जमकर हुई हाथापाई, दवा देने से किया था मना

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2023 / 03:25 PM IST
,
Published Date: March 19, 2023 1:22 pm IST

Morena hospital pitai video: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नर्सिंग ऑफिसर और अटेंडर के बीच जमकर हाथापाई हुई। बता दें अस्पताल के चिस्ड्रन वार्ड में दवा न देने पर कुछ लोगों ने नर्सिंग ऑफिसर के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि मरीज के परिजनों ने जब नर्सिंग ऑफिसर से दवा मांगी तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि जब तक डॉक्टर की अनुमति नहीं मिलेगी तब तक वह दवा नहीं देगा।

Morena hospital pitai video: यह सुनते ही कुछ लोग नर्सिंग ऑफिसर पर टूट पड़े और जमकर मारपीट की। उसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुरैना के गोपालपुरा में रहने वाले 27 साल के रामनिवास पुत्र हाकिम सिह केवट जो की जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफीसर के पद पर काम करता है। बीती रात नर्सिंग ऑफिसर रामनिवास, प्रशान्त तिवारी, प्रदीप शर्मा, सुरक्षा गार्ड नवीन सिकरवार, प्लाट ऑफिसर पन माहौर सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट कराई।

Morena hospital pitai video: उन्होंने थाने पहुंचकर बताया कि चिल्ड्रन वार्ड में दीपक सिकरवार की बेटी आरबी अस्पताल ने भर्ती थी। चिन्ड्रन वार्ड में बीती रात दीपक सिकरवार ने बच्चे के लिए दबा मांगी तो उन्होंने बिना डॉकटर के अनुमति के दवा देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर अटेंडरों ने ऑफिसर को गंदी-गंदी गाली देने शुरू कर दी। देखते ही देखते बात हाथापाई पर पहुंच गई। जिसके बाद अटेंडरों ने ऑफिसर्स को लात घूंसों से मारा। जिसकी वजह से ऑफिरस को बाएं कान में चोट आयी और शरीर में जगह जगह चोट आयी है।

Morena hospital pitai video: मौके पर मौजूद प्रशान्त तिवारी और वर्षा मावई ने बीच बचाव किया। जिसके बाद मारपीट को रोका गयाष लेकिन जाते समय अटेंडर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दवा देने से मना किया तो जान से खत्म कर देगे। नर्सिंग ऑफिसर की मारपीट का ये वीडियो शोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं फरियादी की रिपोर्ट पर से कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- सौदा ये राजनीति का है! पूर्व सीएम ने बीजेपी को बताया सौदेबाजी का माहिर खिलाड़ी, सीएम को दी घोषणा वीर की उपाधी

ये भी पढ़ें- Bad Cholesterol को शरीर से निकाल बाहर निकाल फेकेंगे ये पत्ते, कोलेस्ट्रॉल में करता है सुधार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers