भोपाल: Chhath Puja Festival Special Train छठ पूजा को लेकर प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरू चुका है। ऐसे में स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है। रेलवे ने इससे निपटने की तैयारी पहले से ही कर ली है। रेलवे ने आम यात्रियों के स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। भारी संख्या में यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने देशभर में 7,296 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है।
Chhath Puja Festival Special Train इसके साथ ही छठ महापर्व की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भोपाल मंडल से 28 ट्रेनों को संचालित करने का फैसला लिया है। यानी ये 28 ट्रेन छठ पूजा तक भोपाल मंडल से गुजरेगी। आपको बता दें कि रेलवे ने पिछले साल छठ पूजा पर 4500 ट्रेन चलाई थी। लेकिन इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले साल से 2769 अधिक ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है।
Read More: Mouni Roy Bold Photos: मौनी रॉय ने बिकिनी में दिखाया बोल्ड अवतार…
सबसे खास बात यह रही कि पिछले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 136, 164 और 138 ट्रेनें पश्चिम-मध्य रेल जोन के भोपाल, जबलपुर व कोटा मंडलों से गुजरीं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे आने वाले दिनों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट आदि की विस्तृत जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा वेबसाइट्स के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
Gwalior Crime News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष। बीच…
10 hours ago