भोपाल: 3 thousand police force deployed देश में इस बार ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया एक साथ मनाया जाएगा। कल यानि 3 मई को देशभर में ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में सुरक्षा के लिहाज से 3000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है।
3 thousand police force deployed मिली जानकारी के अनुसार मस्जिदों और कलश यात्रा पर पुलिस का पहरा होगा। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। वहीं, पुलिस ड्रोन से निगरानी करेगी और कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग भी होगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा।
बता दें कि रामनवमी की जुलूस के दौरान मध्यप्रदेश के खरगोन में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसके बाद से यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि हालात काबू में आने के बाद प्रशासन ने छूट देनी शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी कई सुविधाओं में पाबंदी है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
8 hours ago