teachers will not get salary

शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन, 25 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला…, सामने आया नया पेच

teachers will not get salary कोष एवं लेखा​ विभाग ने लोक शिक्षण संचालनालय के निर्णय को मानने से इंकार कर दिया है

Edited By :   Modified Date:  February 9, 2023 / 08:32 AM IST, Published Date : February 9, 2023/8:30 am IST

teachers will not get salary: भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी में सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए लगभग 15 हजार शिक्षकों को नवंबर से वेतन नहीं मिला है। और वेतन देने में नया पेंच सामने आ अटका है। इससे लोगों को अब उम्मीद भी नहीं हो रही है कि उनको वेतन दिया जाएगा।

Read more: 12 साल बाद मेष राशि में प्रवेश करेंगे गुरु बृहस्पति, इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, बनेंगे हर क्षेत्र में कामयाबी के योग 

25 हजार से अधिक शिक्षकों का हुआ था तबादला

कोष एवं लेखा​ विभाग ने लोक शिक्षण संचालनालय के निर्णय को मानने से इंकार कर दिया है, जिसमें कहा ​गया है कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक का वेतन नियमित शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध निकाल दिया जाए।

शिक्षक हुए परेशान

teachers will not get salary: आपको बता दें कि नए स्कूलों में तबादला होकर गए शिक्षक काफी परेशान हो गए हैं। नए स्कूल में 25 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला हुआ था। वहीं कोष एवं लेखा का कहना है कि उनके साफ्टवेयर में कोई पद खाली नहीं है। इसलिए किसी भी पद के विरुद्ध वेतन नहीं निकाला जा सकता है।

Read more: 14 फरवरी को मनाएं ‘Cow Hug Day’, केंद्र सरकार ने देशवासियों से की अपील

वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। आयुक्त कोष एवं लेखा ने सेटअप के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें