Monsoon trough is passing through Madhya Pradesh, rain warning

MP Weather Update: मध्यप्रदेश से गुजर रही है मानसूनी द्रोणिका, जमकर बरस रहे बादल, मौसम विभाग से इन जिलों के लिए फिर जारी की चेतावनी

मध्यप्रदेश से गुजर रही है मानसूनी द्रोणिका, जमकर बरस रहे बादल, Monsoon trough is passing through Madhya Pradesh, rain warning

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 09:58 AM IST
,
Published Date: July 29, 2024 9:58 am IST

भोपालः Madhya Pradesh Rain Warning मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अलग-अलग जिलों मे भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले तो उफान पर है ही, साथ ही साथ अब बांधों के गेट भी खोले जा रहे हैं। इस बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि स्ट्रॉंग सिस्टम के एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Read More : Govt Employees Salary Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी सीधे 8 से 10 हजार तक बढ़ोतरी, रक्षाबंधन से पहले फैसला लेगी सरकार?

Madhya Pradesh Rain Warning मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी ओडिशा और उससे लगे पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी में तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Read More : Jobs vacancy 2024: नगर निगम में निकली बंपर भर्ती, 5वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन, सीधा इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जानें पूरी प्रक्रिया

बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। नर्मदा और दूसरी नदियां उफान पर हैं। कोलार, बरगी, सतपुड़ा समेत कई डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा है। भोपाल में सोमवार सुबह से धुंध के साथ हल्की बारिश हो रही है। रविवार को भी अधिकतम जिलों में बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.0 तक गया और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री पहुंचा। प्रदेश के अधिकतम जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp