MP Weather Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब मौसम बदल गया है। कुछ दिनों से मानसून सिस्टम कमजोर होने के कारण अच्छी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी। वहीं ऐसी भी आशंका जताई गई है कि आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के मामले बढ़े रहेंगे।
मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।
MP Weather Update : बता दें कि बीते दिन सोमवार को दिन में किसी भी जिले में पानी खूब नहीं बरसा। इस बीच लोगों ने चैन की सांस ली है। सोमवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक छिंदवाड़ा में 8 मिलीमीटर, दमोह में 1, मंडला में 12, सागर में 0.8, उमरिया में 2, भोपाल में 5, धार में 1, गुना में 0.4, ग्वालियर में 2, इंदौर में 16.4, रतलाम में 3, उज्जैन में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।