OBC Reservation Latest Update

OBC Reservation Latest Update : 27% आरक्षण मामले में मोहन सरकार का ढुलमुल रवैया.. OBC समाज को हक दिलाकर रहेगी कांग्रेस, कमलनाथ का बड़ा बयान

OBC Reservation Latest Update : 27% आरक्षण मामले में मोहन सरकार का ढुलमुल रवैया.. OBC समाज को हक दिलाकर रहेगी कांग्रेस, कमलनाथ का बड़ा बयान |

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2025 / 12:53 PM IST
,
Published Date: February 14, 2025 12:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राज्य सरकार 27 प्रतिशत रिजर्वेशन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
  • मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी को 27% आरक्षण देने के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार का ढुलमुल रवैया है-कमलनाथ
  • भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही-कमलनाथ

भोपाल। OBC Reservation Latest Update : मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ी खबर है। राज्य सरकार 27 प्रतिशत रिजर्वेशन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने हाई लेवल मीटिंग के बाद यह ऐलान किया। सरकार का मानना है कि ओबीसी वर्ग को पूरा न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए वो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिकाओं का जल्द निपटारा चाहती है। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है।

read more : Raipur Nagriya Nikay Chunav EXIT POLL 2025: मिनल चौबे या दीप्ती दुबे…कौन होगा रायपुर का मेयर? चुनावी परिणाम से एक दिन पहले ही IBC24 देखें जनता ने किस पर जताया भरोसा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी को 27% आरक्षण देने के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार का ढुलमुल रवैया है। मेरी सरकार के समय कानून बनाकर ओबीसी को 27% आरक्षण दिया गया था। माननीय मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी 27% आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

इसके बावजूद भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने के लिए भाजपा की शुरू से ही यह रणनीति रही है। भाजपा अपनी तरफ से आरक्षण को बचाने की कोई पहल नहीं करती और जानबूझकर अदालत में लचार दलील देकर आरक्षण को समाप्त होने का रास्ता खोलती है। लेकिन मध्य प्रदेश का ओबीसी समाज बीजेपी की इस दोमुंही नीति को समझ रहा है। कांग्रेस पार्टी ओबीसी को उसका अधिकार दिलाकर रहेगी।

 

ओबीसी आरक्षण क्या है?

ओबीसी आरक्षण भारतीय संविधान के तहत अन्य पिछड़े वर्गों को शिक्षा, नौकरी और राजनीति में विशेष आरक्षण देने का प्रावधान है, ताकि उन्हें सामाजिक और आर्थिक समता मिल सके।

ओबीसी आरक्षण के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण कब से लागू होगा?

मध्य प्रदेश सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबित है और सरकार इस पर जल्द निर्णय चाहती है।

क्या ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट ने कोई निर्णय लिया है?

हां, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने ओबीसी के 27% आरक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था, लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा रही है।

ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस का क्या रुख है?

भाजपा ने ओबीसी आरक्षण लागू करने में ढुलमुल रवैया अपनाया है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि वह ओबीसी को उनका पूरा अधिकार दिलवाएगी।

क्या ओबीसी आरक्षण को लेकर भविष्य में कोई बदलाव हो सकता है?

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामलों के परिणाम के आधार पर, ओबीसी आरक्षण में बदलाव हो सकता है, इसलिए इस मुद्दे पर फैसलों का इंतजार किया जा रहा है।