Mohan Cabinet Meeting in Singrampur

Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : कल दमोह सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट बैठक.. 32 मंत्रियों के साथ रहेगी अधिकारियों की मौजूदगी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : कल दमोह सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट बैठक.. 32 मंत्रियों के साथ रहेगा अधिकारियों की मौजूदगी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 08:53 AM IST
,
Published Date: October 4, 2024 8:51 am IST

भोपाल। Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : मोहन की अगली कैबिनेट दमोह जिले में होने वाली है। कल यानि 05 अक्टूबर को मोहन की कैबिनेट बैठक सिंग्रामपुर में होने जा रही है। मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन की ये पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में कुल 32 मंत्रियों के साथ प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार के मंत्रीए अपर मुख्य सचिवए प्रमुख सचिवए और सचिव स्तर के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जबकि अन्य किसी अधिकारी को बैठक में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

read more : Indore News : 6 अक्टूबर को इंदौर आएंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वैष्णव संस्थान के कार्यक्रम में होंगे शामिल 

बता दें कि बैठक से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव पौंडी रोड पर आमसभा को संबोधित करेंगे फिर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पौधारोपण भी करेंगे। सरकार आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास के संबंध में कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।

 

Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : बता दें कि सीतानगर हवाई पट्‌टी, नर्मदा-सुनार-कोपरा नदी लिंक परियोजना और सिंग्रामपुर में PPP मोड पर रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी मिल सकती है। पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो