Modi Govt will Take Back Agnipath Scheme Like Agri Law?

विरोध की आग…झुलसता अग्निपथ! कृषि कानून के बाद अग्निपथ स्कीम पर बैकफुट पर जाएगी केंद्र सरकार?

कृषि कानून के बाद अग्निपथ स्कीम पर बैकफुट पर जाएगी केंद्र सरकार?! Modi Govt will Take Back Agnipath Scheme Like Agri Law?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 18, 2022 2:01 am IST

भोपाल: Modi Govt will Take Back Agnipath ‘अग्निपथ’ स्कीम को लेकर पूरे यूपी से बिहार और हरियाणा से एमपी तक हंगामा मचा है। शहर-शहर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अग्निपथ योजना की शुरुआत की। लेकिन युवाओं का कहना है कि सेना में भर्ती के लिए वो काफी मेहनत करते हैं, उन्हें चार साल की नौकरी मंजूर नहीं। अग्निपथ पर एक्सपर्ट की मिली जुली प्रतिक्रिया है तो सियासतदान भी अपने-अपने हिसाब से बयान दे रहे हैं। तो विरोध की आग पर झुलस रहा है अग्निपथ। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या कृषि कानून के बाद केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम पर बैकफुट पर जाएगी?

Read More: अगले सप्ताह से शुरू होगी अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया, थलसेना, नौसेना और वायुसेना जल्द जारी कर सकती है नोटिफिकेशन

Modi Govt will Take Back Agnipath जी हां अग्निपथ की आग पर पूरा देश धधक रहा है। UP, बिहार समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। हरियाणा के रोहतक में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने सुसाइड कर लिया। केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब हिंसा का रूप लेता जा रहा है। शहरों में तोडफोड़ और आगजनी हो रही है। अग्निपथ की आग कई राज्यों को झुलसान के बाद मध्यप्रदेश भी पहुंची।

Read More: राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक 15 नामांकन दाखिल, जानिए कौन-कौन है महामहिम के चुनावी रेस में  

गुरुवार को ग्वालियर में सैकड़ों छात्रों ने भर्ती की पुरानी प्रक्रिया की मांग करते हुए जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की, तो अगले दिन इंदौर के नेशनल हाईवे 3 मुंबई-आगरा रोड पर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में छात्र हाईवे पर पहुंचे थे।

Read More: 11 जीवित लोगों का कर दिया गया अंतिम संस्कार, अब मरे हुए लोग पहुंच रहे सरकारी कार्यालय

विरोध के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार देर रात अग्निपथ स्कीम की एज लिमिट पहले साल के लिए 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। लेकिन अग्निपथ स्कीम को लेकर पिछले तीन से जारी गतिरोध थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक घमासान मचा है। इन सबके बीच अग्निपथ के समर्थक इसके फायदे बता रहे हैं तो विरोधी सवाल उठा रहे है।

Read More: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, एक साथ मिले इतने मरीज, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता 

अग्निपथ स्कीम के पक्ष और विपक्ष में खड़े लोगों की अपनी दलील और दावे हैं। कुल मिलाकर अग्निपथ की कड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है क्योंकि अग्निवीरों की आपत्ति और उनके आक्रोश से भड़की चिंगारी को नजरअंदाज करना केंद्र सरकार के लिए इतना आसान नहीं होगा।

Read More: नहीं थम रही ‘अग्निपथ’ की आग, प्रदर्शन के बीच फंसे स्कूली बच्चे, प्रदर्शनकारियों के हाथ में लाठी-डंडे देखकर डरे

 
Flowers