Mocha Cyclone in MP : भोपाल। बंगाल की खाड़ी से आया भयंकर मोचा साइक्लोन मप्र में बेअसर हो गया है। दरअसल मप्र में दो हफ्तों तक रुक रुक कर हुई बारिश के बाद अब सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। और यही वजह है कि सूरज की इसी तपिश के आगे मोचा की चक्रवाती हवाएं भी बेअसर हो गई हैं।
Mocha Cyclone in MP : अब मप्र में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। गुरूवार की बात करें तो रतलाम और धार प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां पारा 44 डिग्री के पार जा पहुंचा। भोपाल और इंदौर में इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री क्रॉस कर गया है।
प्रदेश के 22 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। 15 मई से पहले प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। ग्वालियर, खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा तपेंगे। यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, ज्यादातर इलाकों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलेंगी।
Follow us on your favorite platform:
मप्र : शराब पीने का वीडियो प्रासरित होने के बाद…
8 hours agoFarmer Protest In MP: भारतीय किसान संघ सीएम के नाम…
11 hours ago