MP BJP Meeting : भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार तेज़ कर देगी। इसके लिए मोदी नड्डा और शाह समेत कई दिग्गज नेताओं के दौरे होंगे। जिसको लेकर बीजेपी लगातार मीटिंग कर प्रचार का खासा तैयार कर रही है। आज भोपाल स्थित सीएम हाउस में भी सुबह से ही बैठकों को दौर भी चल रहा है।बीजेपी दोपहर बाद क्लस्टर वाइज मीटिंग लेकर सभी संभागों में प्रचार की रणनीति तैयार करेगी। इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई थी। जो सुबह साढ़े ग्यारह बजे से लगातार जारी है।
MP BJP Meeting : इस बैठक में सीएम मोहन यादव बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत दोनो डिप्टी सीएम और सभी विधायक मंत्री शामिल हुए हैं। बैठक में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के लिए राज्य और केन्द्र की योजनाओं का प्रचार किस तरह से किया जाए। और कैंसे घर घर जाकर प्रचार किया जाए। इसका खासा तैयार किया जा रहा है।
इसके साथ ही लोकसभा प्रत्याशियों केप्रचार और बड़े नेताओं के दौरों के लिए भी विधायक मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। बैठक में शामिल हुए बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि बीजेपी का मकसद कांग्रेस को चंबल की गहराई में दफन करना है। तो वहीं दूसरे विधायक मंत्री भी कांग्रेस नेताओं पर हमले करते नज़र आए।