MLA arrested before elections

MP VidhanSabha Chunav 2023: चुनाव से पहले विधायक को किया गिरफ्तार, थाने के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ता, जमकर की नारेबाजी

MP VidhanSabha Chunav 2023: चुनाव से पहले विधायक को किया गिरफ्तार, थाने के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ता, जमकर की नारेबाजी

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 12:44 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 12:00 pm IST

दुर्गेश शर्मा, आगरमालवा:

MLA Arrested: आगर जिले में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे आगर विधायक को पुलिस ने किया नजरबंद। आज 11 तारीख को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आगर जिले में प्रवेश करने वाली थी, जिसमें आगर विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा नष्ट हुई फसलों के लेकर पांच सितम्बर को धरना और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था

Girl Lost Weight By Eating: खा-खाकर युवती ने कम किया 25 किलो वजन, पहले समझते थे लोग बकवास, अब खुद करते हैं फ़ॉलो

MLA Arrested मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ो किसानों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया जाना था, जिसको लेकर आज सोमवार को आगर कोतवाली पुलिस विधायक के निवास पर पहुंची और वहां से विधायक को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पर लाया गया। वहीं पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां पर धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं ने आगर कोतवाली के सामने नारा बाजे की। फिलहाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेसी थाने के सामने धरने पर बैठे हैं और मामले की जांज की जा रही है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers