दुर्गेश शर्मा, आगरमालवा:
MLA Arrested: आगर जिले में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे आगर विधायक को पुलिस ने किया नजरबंद। आज 11 तारीख को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आगर जिले में प्रवेश करने वाली थी, जिसमें आगर विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा नष्ट हुई फसलों के लेकर पांच सितम्बर को धरना और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था
MLA Arrested मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ो किसानों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया जाना था, जिसको लेकर आज सोमवार को आगर कोतवाली पुलिस विधायक के निवास पर पहुंची और वहां से विधायक को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पर लाया गया। वहीं पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां पर धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं ने आगर कोतवाली के सामने नारा बाजे की। फिलहाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेसी थाने के सामने धरने पर बैठे हैं और मामले की जांज की जा रही है।
Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला…
2 hours agoMan Heart Attack On Liquor Shop: शराब की दुकान पर…
12 hours agoभोपाल गैस त्रासदी : जीवित बचे लोगों की अगली पीढ़ी…
18 hours agoमप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
18 hours ago