अलीराजपुर: Minor Hospitalized Alirajpur पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले की चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस पर दो नाबालिग युवकों से मारपीट करने का आरोप लगा है। दरअसल 31 दिसंबर की रात को पुलिस नकबजनी के आरोप में बरझर इलाके से दो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाई थी, युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके नाबालिग बच्चों के साथ रात भर मारपीट की, जिससे उन्हे चोट आई है।
Minor Hospitalized बताया जा रहा है कि मारपीट के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत इतनी खराब हुई कि उन्हे रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की शिकायत परिजनों ने एसपी से भी की है। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। और कार्रवाई न होने पर अलीराजपुर बंद करवाने की चेतावनी दी है। उधर जोबट एसडीओपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के…
12 hours ago