Minister Nagar Singh Chauhan's attitude softened after meeting the central leaders

MP Politics : केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद ढीले पड़े मंत्री नागर सिंह चौहान के तेवर? देर रात CM डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, वायरल हुई तस्वीरें

केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद ढीले पड़े मंत्री नागर सिंह चौहान के तेवर? Minister Nagar Singh Chauhan's attitude softened after meeting the central leaders

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date:  July 24, 2024 / 10:25 AM IST, Published Date : July 24, 2024/10:25 am IST

भोपालः MP Politics वन एवं पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज चल रहे मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली से लौट आए हैं। मंगलवार शाम को दिल्ली से भोपाल लौटकर मंत्री नागर सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे। मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर और वीडियो में चारों नेता हस्ते मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि नाराजगी दूर हो गई है।

Read More : Sachin Pilot on Congress Protest: कांग्रेस का विधानसभा घेराव और पेश हुए बजट पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, सरकार को लेकर कही ये बात… 

MP Politics दरअसल, वन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर हाल ही में मंत्री बने रामनिवास रावत को देने पर नागर सिंह चौहान ने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘सांसद पत्नी अनीता नागर सिंह से भी इस्तीफा दिलवाऊंगा।’ उनके इस बयान पर पार्टी हाईकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया था। चौहान के पास अब अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय ही बचा है। ​​​​​​

Read More : Jammu-Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकवादी को किया ढेर, 1 जवान भी घायल 

सीएम मोहन ने की थी मान-मनौव्वल की कोशिश!

बताया जा रहा है कि नाराज मंत्री को बातचीत के लिए प्रदेश संगठन द्वारा भोपाल बुलाया गया था, लेकिन नागर सिंह चौहान वहां नहीं पहुंचे। सूत्रों को मानें तो नाराज मंत्री को मनाने के लिए खुद सीएम मोहन ने कलेक्टर, एसपी को मिलने उनके बंगले पर भेजा था, लेकिन कोई बात नहीं बनी। इसके बाद एक्टिव हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुला लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp