Home » Madhya Pradesh » Minister Inder Singh Parmar attacked Rahul Gandhi, Vishwas Sarang took Jeetu Patwari to task
MP Politics Latest News : ‘विदेशी मां के पेट से जन्मा बेटा देशभक्त नहीं हो सकता..’ मंत्री इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर बोला हमला, विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी को लिया आड़े हाथ
Publish Date - January 20, 2025 / 02:55 PM IST,
Updated On - January 20, 2025 / 02:55 PM IST
भोपाल। MP Politics Latest News : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान ने कांग्रेस की सियासत को गरमा दिया है। सालभर में हुए सैंकड़ों विवादों के बाद आखिरकार जीतू पटवारी ने ये मान लिया है कि पार्टी में गुटबाजी है। जीतू तो ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस को गुटबाजी का कैंसर है। फिलहाल जीतू पटवारी का ये इशारा किसकी तरफ है ये उन्होंने साफ नहीं किया ।लेकिन ये तो तय है कि पार्टी की मुश्किलें पटवारी ने ज़रुर बढ़ा दी है। हालांकि पटवारी का ये बयान कांग्रेस के उन नेताओं के भी गले नहीं उतर रहा,जो जीतू पटवारी को अपना लीडर मानने को तैयार नहीं हैं। खैर,जीतू पटवारी के इस बयान ने कांग्रेस की घेराबंदी के लिए बीजेपी को ज़रुर मौका दे दिया है।
जीतू पटवारी के बयान से बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। इस बीच, एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। इंदर सिंह परमार ने कहा कि विदेशी मां के पेट से जन्मा बेटा देशभक्त नहीं हो सकता है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पार्टी में गुटवाजी वाले बयान पर इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में सभी जगह गुटबाजी है, केन्द्र, राज्य और पंचायत स्तर पर कांग्रेस में गुटबाजी चल रही है।
मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना
वहीं जीतू पटवारी के कांग्रेस में गुटबाजी के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा कि पटवारी के दिल की बात जुबां पर आ गयी है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने उमंग सिंघार के सामने यह बयान दिया है, तो क्या कांग्रेस में गुटबाजी उन्ही के कारण हो रही है। कांग्रेसी अपने अपने गुटों की रक्षा के लिये राजनीति करते हैं।
संविधान की बात करने वाले राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगनी चाहिए। नेहरू ने अंबेडकर को संसद पहुंचने नहीं दिया। इन्दिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संविधान को तार तार किया है। राहुल गांधी अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें लेकिन पहले अपने पूर्वजों द्वारा किये गए उनके अपमान के लिये भी माफी मांगे।
जीतू पटवारी ने कांग्रेस में गुटबाजी के बारे में क्या कहा?
जीतू पटवारी ने माना कि कांग्रेस में गुटबाजी का मुद्दा गंभीर है और इसे "कैंसर" की तरह बताया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी टिप्पणी किसकी ओर इशारा करती है। उनका यह बयान पार्टी में आंतरिक विवादों को और बढ़ा सकता है।
इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा?
इंदर सिंह परमार ने जीतू पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगनी चाहिए। परमार का कहना था कि नेहरू और इंदिरा गांधी के समय अंबेडकर के साथ अन्याय हुआ, जिसे राहुल गांधी को स्वीकार करना चाहिए।
मंत्री विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
मंत्री विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी के बयान पर कहा कि पटवारी की जुबां से जो बात निकली, वह दिल की सच्चाई थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस में गुटबाजी पटवारी की वजह से है, क्योंकि पार्टी के भीतर हर कोई अपने गुट की रक्षा करता है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी के कारण क्या हैं?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस में गुटबाजी के कारण पार्टी के नेताओं के बीच आंतरिक मतभेद और सत्ता की होड़ को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ये मतभेद पार्टी के विभिन्न नेताओं के बीच पैदा हो रहे हैं, जो अपनी अलग-अलग विचारधाराओं और रणनीतियों को लेकर राजनीति करते हैं।
क्या जीतू पटवारी के बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है?
हां, जीतू पटवारी का बयान कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है। इससे पार्टी की छवि पर असर पड़ सकता है और विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिल सकता है