भोपाल। MP Politics Latest News : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान ने कांग्रेस की सियासत को गरमा दिया है। सालभर में हुए सैंकड़ों विवादों के बाद आखिरकार जीतू पटवारी ने ये मान लिया है कि पार्टी में गुटबाजी है। जीतू तो ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस को गुटबाजी का कैंसर है। फिलहाल जीतू पटवारी का ये इशारा किसकी तरफ है ये उन्होंने साफ नहीं किया ।लेकिन ये तो तय है कि पार्टी की मुश्किलें पटवारी ने ज़रुर बढ़ा दी है। हालांकि पटवारी का ये बयान कांग्रेस के उन नेताओं के भी गले नहीं उतर रहा,जो जीतू पटवारी को अपना लीडर मानने को तैयार नहीं हैं। खैर,जीतू पटवारी के इस बयान ने कांग्रेस की घेराबंदी के लिए बीजेपी को ज़रुर मौका दे दिया है।
जीतू पटवारी के बयान से बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। इस बीच, एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। इंदर सिंह परमार ने कहा कि विदेशी मां के पेट से जन्मा बेटा देशभक्त नहीं हो सकता है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पार्टी में गुटवाजी वाले बयान पर इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में सभी जगह गुटबाजी है, केन्द्र, राज्य और पंचायत स्तर पर कांग्रेस में गुटबाजी चल रही है।
वहीं जीतू पटवारी के कांग्रेस में गुटबाजी के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा कि पटवारी के दिल की बात जुबां पर आ गयी है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने उमंग सिंघार के सामने यह बयान दिया है, तो क्या कांग्रेस में गुटबाजी उन्ही के कारण हो रही है। कांग्रेसी अपने अपने गुटों की रक्षा के लिये राजनीति करते हैं।
संविधान की बात करने वाले राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगनी चाहिए। नेहरू ने अंबेडकर को संसद पहुंचने नहीं दिया। इन्दिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संविधान को तार तार किया है। राहुल गांधी अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें लेकिन पहले अपने पूर्वजों द्वारा किये गए उनके अपमान के लिये भी माफी मांगे।
Follow us on your favorite platform:
MP News : बर्थडे पार्टी में तस्कर के साथ जश्न…
5 hours ago