Minister Govind Singh’s statement on the meeting of opposition parties : भोपाल। बैंगलोर में विपक्षी दलों की मीटिंग पर अब बीजेपी और सहयोगी दलों ने जुबानी हमले तेज कर दिये हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद अब मप्र के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन पर सियासी निशाना साधा। उन्होने विपक्षी एकता को कहीं का ईंट और कहीं का रोड़ा करार दिया है।
Minister Govind Singh’s statement on the meeting of opposition parties : गोविंद सिंह ने कहा है कि पहले जब यूपीए की सरकार थी। तब 2जी, 3जी, 4जी जैसे अनेक घोटाले हुए। 10 वर्ष एक पांव की सरकार चली। अब एनडीए के सामने इनका मुकाबला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज एनडीए की सरकार बेहतर ढंग से चल रही है। आज तक इस सरकार पर कोई दाग नहीं है। गोविंद सिंह राजपूत ने विपक्षी एकता के मुकाबले 2024 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनने का दावा किया है।
Dr. Mohan Yadav News: डॉ मोहन यादव का विपक्षी दलों…
12 hours agoमप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
12 hours ago