Indore Ujjain Metro: खुशखबरी... इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, इस दिन से शुरू हो सकती है सेवा |Indore Ujjain Metro

Indore Ujjain Metro: खुशखबरी… इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, इस दिन से शुरू हो सकती है सेवा

Indore Ujjain Metro: खुशखबरी... इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, इस दिन से शुरू हो सकती है सेवा Indore Ujjain Vande Metro Train

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2024 / 07:19 PM IST
,
Published Date: June 22, 2024 7:19 pm IST

Indore Ujjain Metro: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने मेट्रो सेवा की समीक्षा बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। बता दें कि अब इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मौजूदगी में हुई इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद इस पर मुहर लग गई है।

Read More: College Students Bus Pass: गुड न्यूज.. मात्र एक रुपए में कॉलेज पहुंच सकेंगे स्टूडेंट्स, 1 जुलाई से शुरू होंगी बसें 

कहा जा रहा है, कि मेट्रो सेवा 2028 के सिंहस्थ कुंभ तक शुरू हो जाएगी। इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो चलेगी। मेट्रो सेवा की समीक्षा बैठक में इंदौर उज्जैन के बीच ट्रैक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर व भोपाल मेट्रो ट्रेन के चल रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की स्वीकृति प्रदान की।

Read More: Onion Price: अब नहीं रुलाएगी प्याज…! जल्द सस्ते होंगे दाम, सरकार ने उठाया ये कदम 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर मेट्रो के लिए जनसंगठन और जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अभी भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। भोपाल में सुभाष नगर से करोंद का मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट वर्ष 2027 तक पूरा होने का अनुमान है। इंदौर मेट्रो का काम भी 40 प्रतिशत पूरा हो गया है। दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भी कर लिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: