इंदौर में 50 लाख रुपये कीमत की मेफेड्रोन जब्त की गई, दो तस्कर गिरफ्तार |

इंदौर में 50 लाख रुपये कीमत की मेफेड्रोन जब्त की गई, दो तस्कर गिरफ्तार

इंदौर में 50 लाख रुपये कीमत की मेफेड्रोन जब्त की गई, दो तस्कर गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 08:02 PM IST, Published Date : October 17, 2024/8:02 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 अक्टूबर (भाषा) इंदौर में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 50 लाख रुपये के अनुमानित मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्राफा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पारस बसोड़ (35) और रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी (36) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की कार से 506 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई जिसकी कीमत मादक पदार्थों के काले बाजार में करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।

मीना ने बताया कि दोनों तस्कर मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से इस मादक पदार्थ की खेप लाए थे और उज्जैन तथा ग्वालियर के रास्ते आगरा जाकर इसकी सुपुर्दगी करना चाहते थे।

उन्होंने बताया कि मेफेड्रोन तस्करी के मामले की विस्तृत छानबीन के लिए उन्होंने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

भाषा हर्ष खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)