Mass copying in annual examination of B.Com, university constituted committee

बीकॉम की वार्षिक परीक्षा में सामूहिक नकल, विश्वविद्यालय ने गठित की जांच कमेटी

बीकॉम की वार्षिक परीक्षा में सामूहिक नकल : Mass copying in annual examination of B.Com, university constituted committee

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: April 12, 2022 10:53 pm IST

इंदौरः Mass copying in annual exam मध्यप्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में लगातार नकल के प्रकरण सामने आ रहे है। ताज़ा मामला राऊ स्थित लिबरल कॉलेज का है, जहां पर बीकॉम की वार्षिक परीक्षा के दौरान सामूहिक नक़ल की खबर सामने आई है। जिसके बाद अब कॉलेज पर कार्रवाई के साथ ही UFM की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।

Read more : छात्रा से अश्लील बातें करता था प्रिंसिपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो, ABVP ने DEO कार्यालय का किया घेराव 

Mass copying in annual exam दरअसल विश्वविद्यालय में B.COM और LLB की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र राऊ स्थित लिबरल कॉलेज को भी बनाया था। आशंका है कि सेंटर में सामूहिक नकल करवाई जा रही थी। धांधली की शिकायतों के बाद भी विश्वविद्यालय की ओर से किसी भी उड़नदस्ते टीम की तैनाती नहीं की गई। DAVV ने मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई है,जो पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।

 
Flowers