Fraud in Private College in MP

MP News : सिर्फ कागजों में चल रहे प्रदेश के कई प्राइवेट कॉलेज? जांच के लिए पहुंचेगा राजस्व अमला, हो सकता है बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा

Fraud in Private College in MP : मध्यप्रदेश ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अब 750 निजी कॉलेजों की जांच की जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 08:51 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 8:51 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अब 750 निजी कॉलेजों की जांच की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने आदेश जारी कर दिया है। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के शिवशक्ति कॉलेज झुंडपुरा फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद ये आदेश जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 373 कॉलेज की जांच होगी।

read more : Rashifal 15 January 2025 : आज का दिन इन राशियों के लिए होगा बेहद ही खास.. जातकों की हर मनोकामना होगी पूर्ण, मिलेगा मनचाहा फल 

बता दें कि सभी जिलों के कलेक्टरों को दो सप्ताह में राजस्व टीम से कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इस जांच से उन कॉलेजों का भंडाफोड़ होगा जो सिर्फ कागजों पर मौजूद हैं। नर्सिंग की तरह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। अब जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. ग्वालियर में निजी कॉलेजों की जांच क्यों हो रही है?

ग्वालियर के शिवशक्ति कॉलेज झुंडपुरा में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद अब ग्वालियर-चंबल संभाग के 373 कॉलेजों की जांच की जाएगी। इस जांच का उद्देश्य उन कॉलेजों को पहचानना है जो सिर्फ कागजों पर मौजूद हैं और असल में कोई शैक्षिक गतिविधि नहीं चलाते।

2. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कितने कॉलेजों की जांच होगी?

ग्वालियर-चंबल संभाग के 373 निजी कॉलेजों की जांच की जाएगी।

3. क्या ये जांच सिर्फ ग्वालियर जिले तक सीमित है?

नहीं, यह जांच ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में होगी। सभी जिलों के कलेक्टरों को जांच का आदेश दिया गया है।

4. जांच के दौरान क्या निष्कर्ष निकल सकते हैं?

जांच से उन कॉलेजों का भंडाफोड़ हो सकता है जो कागजों पर ही हैं और जिनका असल में कोई शैक्षिक कामकाज नहीं होता। नर्सिंग फर्जीवाड़े जैसा बड़ा खुलासा भी हो सकता है।

5. ये जांच कब तक पूरी हो सकती है?

दो सप्ताह के भीतर सभी कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा और रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाएगी।
 
Flowers