Home » Madhya Pradesh » Many leaders including son of former BJP MLA joined Congress
India News Today 21 March Live Update : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में भाजपा को चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा सौसर क्षेत्र के पूर्व विधायक रामाराव महाले का बेटे ने कांग्रेस दामन थाम लिया है। कमलनाथ के सामने प्रशांत महावे ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। सौंसर से कई बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है। चुनाव से पहले भाजपा के लिए यह बड़ी बुरी खबर है।
read more : एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के वाहन, इतनी बढ़ेगी कीमत
दिल्ली । अरुण साव केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले
प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों और अन्य विषयों पर चर्चा
रायपुर। मंत्री रूद्रकुमार के विभागों से संबंधित अनुदान मांगे पारित
1578 करोड़ रूपये से अधिक की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित
ग्रामीणों को नल कनेक्शन देने बजट में 2000 करोड़ रु का प्रावधान
राज्य के 41 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कलेक्शन
रायपुर । 1468.77 करोड़ रूपए की अनुदान मांगे स्वीकृत
महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग के लिए स्वीकृत
मंत्री अनिला भेंड़िया ने की अनुदान मांगे प्रस्तुत
महिला कोष के बजट में वृद्धि: 25.20 करोड़ रुपये का हुआ प्रावधान
सामाजिक सहायता पेंशन राशि बढ़ाई गई
150 रूपए की जगह अब मिलेंगे 500 रूपए
भोपाल । बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित है बैठक
लाडली बहना योजना पर भी होगी चर्चा
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन
मंत्री कवासी लखमा के विभाग के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा
आपकी नियत शराबबंदी की नहीं: MLA शिवरतन शर्मा
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी। सोमवार को CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने रिप्लाई नहीं किया था। इसलिए बजट अप्रूव नहीं हो सका था।
रायसेन- तालाब में डूबने से मासूम की मौत
बेगमगंज थाने के तुलसीपार गांव की घटना
भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोड़ा ने आज नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने श्रीलंका के लिए आईएमएफ की विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) व्यवस्था की प्राप्ति के लिए भारत सरकार के नेतृत्व के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
Sri Lanka’s High Commissioner to India Milinda Moragoda met with Finance Minister Nirmala Sitharaman in New Delhi today. He thanked her for the leadership that the Govt of India took towards the realization of IMF’s Extended Fund Facility (EFF) Arrangement for Sri Lanka. pic.twitter.com/9iNTXOqzUh
— ANI (@ANI) March 21, 2023
पांच पिस्टल, पांच देसी बंदूकें, एक मैगजीन और कुल 112 नग गोला बारूद बरामद। छह मोबाइल बरामद पांचों के पास से कुल 2.25 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। उनके इनपुट पर, अतीक अहमद के कार्यालय से 72.37 लाख रुपये जब्त किए गए: प्रयागराज पुलिस आयुक्त
Five pistols, five country-made guns, one magazine and a total of 112 pieces of ammunition recovered. Six mobile phones recovered. A total of Rs 2.25 Lakhs seized from all the five. On their input, Rs 72.37 Lakhs seized from the office of Atiq Ahmed: Prayagraj Police Commissioner pic.twitter.com/RW7sKIXTpv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2023
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं कि वह किसानों की आंखों में आंसू नहीं आने देंगे। जबकि हकीकत यह है कि किसानों को एमएसपी के लिए अभी भी संघर्ष करना पड़ रहा है। किसान बिल के विरोध में चले आंदोलन के दौरान कहा गया था कि एमएसपी पर जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार निर्णय लेगी। परंतु एमएसपी के नाम पर अभी तक किसानों को सिर्फ बरगलाया गया है।
भोपाल- थोड़ी देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक
CM हाउस में विधायकों का आने का सिलसिला शुरु
बूथ विस्तार-2 समेत आगामी कार्यक्रमों पर बनेगी रणनीति
अमित शाह, जेपी नड्डा के दौरे की जिम्मेदारी दी जायेगी
सीधी- पति ने डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या
मझौली थाने के नेबुआ दुर्जन टोला का मामला
रायसेन- ट्रेक्टर से टकराई अनियंत्रित कार
कार सवार रिटायर्ड TI सरनाम सिंह की मौत
देवरी थाना क्षेत्र के आलीबाड़ा का मामला
ग्वालियर किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। चुनावी साल में यह पहला बड़ा विपक्ष का आंदोलन था। इस आंदोलन के जरिए प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से मांग की गई है कि गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 और सरसों का समर्थन मूल्य 7000 रुपये किया जाए। सिर्फ किसानों को आश्वासन देने से सरकार का काम अब नहीं चलेगा।
भिंड- जनपद CEO और उपाध्यक्ष में विवाद का मामला
कलेक्टर ने जनपद CEO सुनीता शर्मा को हटाया
मनरेगा के भुगतान को लेकर हुआ था विवाद
CEO ने उपाध्यक्ष पर कोतवाली में दर्ज कराई थी FIR
ममता बनर्जी दो बार (आज) पत्रकारों से मिलीं, एक बार हवाईअड्डे पर और फिर भुवनेश्वर में। किसी भी बातचीत में उसने एक बार भी बोगतुई का जिक्र नहीं किया। मौसी-भतीजे ने अपने किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट में बोगतुई का जिक्र नहीं किया। लेकिन टीएमसी कार्यकर्ता यहां ममता बनर्जी के लिए प्रचार कर रहे हैं। वह बोगतुई के साथ नहीं है: सुवेंदु अधिकारी
Mamata Banerjee met the journalists twice (today), once at the airport & then in Bhubaneswar. She didn't mention Bogtui even once in either of the interactions. The aunt-nephew didn't mention Bogtui in any of their social media posts. But TMC cadres are creating hype for Mamata… https://t.co/JNr4mtgfsg pic.twitter.com/WJfotbT4MI
— ANI (@ANI) March 21, 2023
निकहत ज़रीन ने पेट्रीसिया अल्वारेज़ को 5-0 से हराकर महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के 50 किग्रा भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
Nikhat Zareen beat Patricia Alvarez 5-0 to seal the quarter-finals spot in the 50kg weight category of the Women's Boxing World Championships.
(Source: Boxing Federation of India) pic.twitter.com/uj9cGbbpux
— ANI (@ANI) March 21, 2023
सिवनी- दलसागर तालाब में मिली लाश
राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची
कोतवाली थाना इलाके का मामला
रायपुर- स्काईवॉक पर कांग्रेस-भाजपा में बयानबाजी
राजेश मूणत की पीसी पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
स्काईवॉक की जांच EOW कर रही है
राजेश मूणत को 8 बिंदुओं का जवाब देना चाहिए
स्काईवॉक BJP सरकार के भ्रष्टाचार के स्मारक है
रायपुर- नगर निगम का बजट हुआ पारित
बहुमत के आधार पर निगम का बजट हुआ पारित
सामान्य सभा के प्रस्तावों पर नहीं हो पाई चर्चा
कल सुबह 11 बजे तक के लिए सामान्य सभा स्थगित
आज बजट समेत 3 विषयों पर हुई चर्चा
बाकि विषयों पर कल होगी चर्चा
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में भाजपा को चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा सौसर क्षेत्र के पूर्व विधायक रामाराव महाले का बेटे ने कांग्रेस दामन थाम लिया है। कमलनाथ के सामने प्रशांत महावे ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। सौंसर से कई बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है। चुनाव से पहले भाजपा के लिए यह बड़ी बुरी खबर है।
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन
मंत्री उमेश पटेल के विभाग के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा पूरी
मंत्री अनिला भेड़िया के विभाग पर चर्चा शुरू
बजट अनुदान मांगों और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
मुरैना- दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट
पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट
स्कूल के सामने छात्रों में हुई मारपीट
स्कूल के पास जमकर चले लाठी डंडे
पोरसा थाना इलाके का मामला
Islamabad : पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री मसूद मलिक ने बताया है कि सरकार ईंधन के लिए अमीरों से 100 पाकिस्तानी रुपया/लीटर अतिरिक्त लेगी ताकि गरीबों को ईंधन पर 100 पाकिस्तानी रुपया/लीटर की सब्सिडी दी जा सके। उन्होंने बताया कि यह सब्सिडी प्रोग्राम अगले 6-हफ्तों में लागू हो जाएगा। बकौल मंत्री, इससे मोटरसाइकल, रिक्शा और अन्य छोटी कार के चालकों को फायदा होगा।
Alwar : राजस्थान की एक अदालत ने अपने पति, 3 बेटों व एक भतीजे की हत्या की दोषी एक महिला व उसके प्रेमी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। दरअसल, महिला का अपने से 10 साल छोटे युवक से अवैध संबंध था व दोनों ने साथ रहने के लिए अक्टूबर 2017 में पांचों की हत्या का षड्यंत्र रचा था।
West bangal : सोमवार शाम रिहायशी इलाके में चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम-से-कम 3 लोगों की जलकर मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, मृतकों में फैक्ट्री के मालिक की पत्नी, उसका बेटा व एक पड़ोसी शामिल हैं। दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
New delhi : विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। दरअसल, गुप्ता ने बजट विवरण के कथित तौर पर लीक होने को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। स्पीकर ने कहा, "ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हंगामा करना और सदन का समय बर्बाद करना है।''
Islamabad : मंत्री मसूद मलिक ने बताया है कि सरकार ईंधन के लिए अमीरों से 100 पाकिस्तानी रुपया/लीटर अतिरिक्त लेगी ताकि गरीबों को ईंधन पर 100 पाकिस्तानी रुपया/लीटर की सब्सिडी दी जा सके। उन्होंने बताया कि यह सब्सिडी प्रोग्राम अगले 6-हफ्तों में लागू हो जाएगा। बकौल मंत्री, इससे मोटरसाइकल, रिक्शा और अन्य छोटी कार के चालकों को फायदा होगा।
Bulandshahar : आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के अंकुर कुमार नामक मज़दूर को 8 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा है। पुलिस के अनुसार, अंकुर ने आशंका जताई है कि दिल्ली में उसके दस्तावेज़ों का गलत इस्तेमाल हुआ जहां वह कुछ दिन पहले एक नौकरी के संबंध में गया था और उसने अपने दस्तावेज़ एक कंपनी के पास जमा कराए थे।
Mumbai : पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बांद्रा में उनके घर के बाहर फैन्स के जुटने पर रोक लगा दी है। धमकी के बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ाई है। एक अधिकारी के मुताबिक, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के 2 अधिकारी और 8-10 कॉन्स्टेबल हर वक्त सलमान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
News Delhi : कांग्रेस ने भाजपा पर ऑफर देने का सनसनीखेज आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा की 'JPC की मांग छोड़ दें तो बीजेपी भी राहुल गांधी की माफी का मुद्दा छोड़ देगी'.
Lucknow : अतीक अहमद के चकिया स्थित पुराने ऑफिस से पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी और असलहा बरामद किया है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
london : भारतीय समुदाय के लोग खालिस्तानियों के खिलाफ और भारत की एकता के समर्थन में लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने इकट्ठा हुए।
New delhi : केंद्र सरकार ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 के तहत वर्ष 2022 और 2023 के दौरान अब तक 23 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है और उनके नाम अधिनियम की चौथी अनुसूची में जोड़े गए हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में ये जानकारी दी है।
New delhi : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट 2023-24 को मंज़ूरी दे दी है। यह मंज़ूरी दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा ये कदम आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगने के एक दिन बाद आया है।
Patna : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (बीएसईबी) ने मंगलवार (21 मार्च, 2023) को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने 12वीं का परिणाम घोषित किया।
New delhi : भाजपा ने राहुल गाँधी पर प्रहार जारी रखा हैं। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिर से कहा की , 'राहुल गांधी का विदेशी धरती से भारत पर बार-बार प्रहार करना, झूठ फैलाना, देश को बदनाम करने के बाद माफी भी नहीं मांगना 'चोरी ऊपर से सीना जोरी' की कहावत को दर्शाता है।
Jagdalpur : भेजरीपदर में सामने आये विवाद के बाद भाजपा ने अपनी तरफ से गठित एक जांच दल को जगदलपुर रवाना किया था। जाँच दल ने बस्तर कलेक्टर से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं। दल के सदस्यों ने पत्थरबाजी और विवाद करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की हैं। बता दे की अन्य धर्म की महिला के शव दफन को लेकर यह पूरा विवाद सामने आया था। इस बारे में बीजेपी की टीम ने की ग्रामीणों से भी बातचीत की हैं। बीजेपी की यह जाँच टीम पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की अध्यक्षता में पहुंची थी।
Chandigarh : पंजाब की पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं. पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी कीं। पंजाब IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ''अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरों को जारी कर रहे हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग उन्हें गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें।''
New delhi: इस समारोह में बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा की "कभी-कभी जब मेरी मां अस्पताल जाती हैं, तो मुझे दिल्ली में केरल की नर्सों का जोश देखने को मिलता है। आप सिर्फ दिल्ली में मरीजों की मदद नहीं करते, आप पूरी दुनिया में मरीजों की मदद करते हैं"
Chandigarh : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा की "हमने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया है, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर का वेतन सबसे ज्यादा हरियाणा में दिया जाता है। हमने BPL का लेवल 1,20,000 से बढ़ाकर 1,80,000 किया है। हम डिजिटलाइजेशन का भरपूर उपयोग करते हैं। हम कंप्यूटर को आवश्यक करने जा रहे हैं"
New delhi : इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की "मैं आर्य समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो देश जागरण का काम कर रहे हैं, इसकी मूल कल्पना सभी लोगों ने महर्षि दयानंद के जीवन से ही ली हैं"
New delhi : लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे के अपमान की कोशिश की. खालिस्तानी झंडे लहराते आई भीड़ ने भारतीय झंडा हटाकर अपना झंडा फहराना चाहा. अब इस मामले में भारत ने ब्रिटेन को तलब किया है कि क्यों उनके उच्चायोग के बाहर सुरक्षा नहीं थी.
Banglore : अभिनेता चेतन कुमार को हिंदुत्व के खिलाफ ट्वीट करने के बाद बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने चेतन पर हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए शेषाद्रीपुरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। फरवरी 2022 में चेतन को कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था।
भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट बैठक खत्म हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुंडलपुर क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है। बता दूं कि कुंडलपुर माता रूकमणी मंदिर और जैन तीर्थ क्षेत्र के लिए भारत वर्ष में प्रसिद्ध है। वहीं बताया कि ग्वालियर में हिंदी भवन बनेगा। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर अनुभाग बनेगा।
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमन्द मंत्रियों में से एक, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फिर से एक बार जान से मारने की धमकी मिली है. इस साल यह दूसरा मौका हैं जब उन्हें इस तरह की धमकी दी गई हो.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के लंदन में मौजूद सहयोगी अवतार सिंह खांडा को यूके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है
भोपाल- शिवराज केबिनेट की बैठक खत्म
केबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा दे रहे जानकारी
आज विपक्ष ने फिर एक बार पूरे सदन का अपमान किया है। आज राज्यसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। दुर्भाग्य की बात है कि कुछ प्रमुख विपक्षी दलों ने उसका बहिष्कार किया। अध्यक्ष ने कोशिश की समाधान हो और सदन चले। उनका भी अपमान विपक्षी दलों ने किया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
नितिन गडकरी के ऑफिस में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो: राहुल मदाने, DCP नागपुर
सिर्फ कुछ लोग ये देश चला रहे हैं। अडानी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और BJP सिर्फ इन लोगों के लिए काम कर रही है: मेहुल चोकसी का नाम रेड कॉर्नर नोटिस लिस्ट से हटाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता
हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया गया, बजट में भी बंगाल को कुछ नहीं दिया गया इसलिए केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ मैं 29-30 मार्च को अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना दूंगी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता
दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी को गिरफ्तार करने और एलआईसी, एसबीआई को बचाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विजय चौक पर प्रदर्शन किया।
पंजाब में ऑपरेशन अमृतपाल जारी है, उसके कई सहयोगियों को गिरफ़्तार किया गया है और भी गिरफ़्तारियों पर काम जारी है। राज्य में लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनी रहे जिसके लिए हम यहां फ्लैग मार्च कर रहे हैं: निर्मल सिंह, ACP जालंधर
राजस्थान: जयपुर में डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। कल भी डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
पंजाब में कानून व्यवस्था लागू रखने व शांति बहाल करने के लिए पिछले कुछ दिनों में मान सरकार बहुत कठोर कदम उठाए हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। गत एक साल में सरकार ने साबित कर दिया कि आप ईमानदार हो और इरादे नेक हो तो कानून व्यवस्था को बखूबी संभाला जा सकता है: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
राहुल गांधी का विदेशी धरती से भारत पर प्रहार करना, नीचा दिखाना चोरी ऊपर से सीना जोरी है। राहुल गांधी ने महिला की बात की लेकिन कोई जानकारी नहीं दी। जब दिल्ली पुलिस जानकारी लेने पहुंची तो हाथ-पैर फूल गए। क्या तब झूठ बोल रहे थे या अब सच छिपा रहे हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
सरकारी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक विकास के मामले में राजस्थान नंबर 2 पर है, ये इस बात का संकेत है कि राजस्थान आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है: राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार और राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी समारोह में राजस्थान CM अशोक गहलोत, जोधपुर
लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है। वे(AAP) लोगों में दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उनका बजट रोका गया है पर उनसे केवल स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे आप दे देंगे तो बजट पास हो जाएगा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, दिल्ली
उन्होंने(AAP) अपने दिल्ली का बजट पेश किया है लेकिन उनके बजट में काफी विसंगति है जिसका जवाब मांगा गया है लेकिन वे हाय तौबा कर रहे हैं। सारा पैसा तो उन्होंने विज्ञापन पर खर्च कर दिया है। दिल्ली का विकास रुका हुआ है। गलियों में पानी भरा है: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, दिल्ली
पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इस पर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते। पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे: पंजाब CM भगवंत मान, चंडीगढ़
1999-2005 तक 5 वर्षों कार्यकाल में राज्य सरकार 15,000 सरकारी नौकरी दी गई। 2005-2014 यानि 10 वर्षों के कार्यकाल में 86,000 नौकरियां दी गईं और हमने 8 वर्षों में 1,09,930 नौकरियां दी: हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
उत्तराखंड में आपदाओं से निपटने का एक ही उपाय है आपदा से पहले ही उसकी तैयारी कर लें, जिससे हम इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन में उन्नत तकनीकों के उपयोग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
दिल्ली: अडानी मामने पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की पहली मंजिल पर विरोध प्रदर्शन किया।
डाकुओं को बचाना और सन्यासी को जेल में डालना यह BJP की नीति है। अपने पद का दुरुपयोग कैसे करना है इसके बारे में मोदी जी ने कई बार बताया है: मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस से हटाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
दिल्ली: बीआरएस एमएलसी के कविता ईडी कार्यालय पहुंचीं।
जब वायनाड में बाढ़ आई थी तब मैं उन परिवारों से मिला जिन्होंने बाढ़ में अपना घर खो दिया, हमने उसी समय इनकी मदद करने का फैसला लिया। मैंने जरूरतमंद लोगों को घर की चाबियां दे दी हैं और जब भी हम इन्हें चाबी देते हैं तो वे बहुत खुश होते हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मुत्तिल, वायनाड
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
शीघ्र 500 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न सेवाओं में स्थान दिया जाएगा: ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप 2022-23 में यूपी CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
दिल्ली के करावल नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी है: दिल्ली दमकल सेवा
माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है। वे पूछते रहेंगे, हम उसे नकारते रहेंगे। वे(BJP) मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं। उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली
मैं ओला प्रभावित ज़िले विदिशा और सागर जा रहा हूं। उन दोनों जगहों पर किसानों की स्थिति देखने के बाद पूरे राज्य के किसानों की बात करूंगा...आज मैंने PM से बात कर उन्हें ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी। किसानों की क्षति के आकलन के बाद भरपाई होगी: मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदेशभर के सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर क्रमिक हड़ताल कर रहे हैं। इसी दौरान आज प्रदेशभर के सभी सहायक शिक्षक JD ऑफिस का घेराव करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेशभर के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक JD ऑफिस का घेराव करेंगे।
उच्चायोग पर हमला: दूत दोरईस्वामी ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की
असम: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल लाया गया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के औचक दौरे पर जा रहे हैं: AFP न्यूज एजेंसी
छत्तीसगढ़: गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच के जंगलों में आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय
भोपाल। MP Weather Update Today : मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश और आंधी के कारण जान-जीवन व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि इसी तरह जारी रहेगी। बात करें आज की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलेगी।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। (20.3) स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "बारिश और ओलावृष्टि से काफी फसल खराब हो गए हैं और आम के बौर भी ज्यादा खराब हो गए हैं इससे करीब 5 पेटी का नुकसान हो गया है।"
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में लोगों की समस्याएं सुनीं।
अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है: आईएमडी मुंबई
नई दिल्ली। Sisodia’s bail plea will be heard today आज यानी मंगलवार को दिल्ली के कोर्ट पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। जानकारी के अनुसार सिसोदिया को सोमवार को अदालत में पेश किया गया था। सिसोदिया आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिल में हिरासत में है। 22 मार्च तक रिमांड में है। दिल्ली आबकारी नीति मामल में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।
भोपाल - नगर निगम का बजट आज होगा पेश। 3 साल बाद महापौर बजट करेंगी पेश। शहर के लोगो को मिल सकती हैं कई सौगात। 32 से 35 अरब रुपए के करीब संभावित होगी बजट।
नई दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह अमेरिका के टेक्सास से गोलीबारी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टेक्सास के अर्लिंग्टन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां एक हाई स्कूल परिसर में एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई। इसके साथ ही एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से इस बात की जानकारी दी।
United States | One student dead, another injured after a student opened fire in a high school campus in the suburb of Arlington, Texas. Suspect arrested, reports The Associated Press citing the police
— ANI (@ANI) March 20, 2023
बरेली : बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भूमिगत बिजली केबल में त्रुटि खोजने वाली एक मशीन के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में बिजली विभाग का संविदा कर्मी बृजेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता प्रदीप रोहिला शामिल है। मशीन के प्रदर्शन के दौरान वन मंत्री अरुण कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता और जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद थे जो बाल-बाल बच गए।
India News Today 21 March Live Update : संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को हथियारों और उपकरणों के रूप में $350 मिलियन भेजेगा, क्योंकि बखमुत शहर पर नियंत्रण के लिए रूसी सेना के साथ भयंकर लड़ाई जारी है, और सैनिक अपेक्षित वसंत आक्रमण के लिए तैयारी कर रहे हैं, एपी ने अमेरिकी विदेश विभाग का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी