Chhindwara News: मौत का मांझाः चाइनीस मांझे की चपेट में आने से कटी युवक की गर्दन, गंभीर रूप से हुआ घायल |

Chhindwara News: मौत का मांझाः चाइनीस मांझे की चपेट में आने से कटी युवक की गर्दन, गंभीर रूप से हुआ घायल

Chhindwara News: मौत का मांझाः चाइनीस मांझे की चपेट में आने से कटी युवक की गर्दन, गंभीर रूप से हुआ घायल

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 05:55 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 5:55 pm IST

छिंदवाड़ा।Chhindwara News: शहर में पतंगबाजी के लिए चाइनीस मांझा का इस्तेमाल आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वाला साबित हो रहा है एवं पक्षियों के लिए भी घातक साबित हो रहा है ऐसे ही एक मामला बुधवार को सामने आया जहां दोपहर में पतंगबाजी के दौरान एक युवक के गले में गंभीर रूप से कट गया तो वहीं दूसरे युवक के चेहरे पर चोट आई हैं। दरअसल फटाका गोदाम के समीप से जा रहे बाइक सवारी युवक श्याम के गले में अचानक चाइनीस मांझा फंस गया, जिसमें युवक के गले और हाथ में मांझा फंसने के कारण घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर युवक का उपचार किया गया।

Read More: Bastar News: कर्जमाफी के फेर में किसानों ने लिया जमकर कर्ज, अब 15 मार्च तक पटाने का नोटिस

दुकानों पर होगी कार्रवाई

Chhindwara News: वहीं इस मामले में एसडीएम सुधीर जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चाइनीस मांझा के कारण दो घटनाएं सामने आई है जिन दुकानों में चाइनीस मांझा बिक्री होती है उसे जब्त कर कार्रवाई करेंगे। चाइनीज मांझा के कारण हर साल लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है और कई लोग के गले, हाथ, नाक और कान कट रहे हैं उसके बावजूद भी छिंदवाड़ा में चाइनीस मांझा तेजी से बिक रहा है हालांकि अब देखना यह होगा कि प्रशासन कार्रवाई की बात तो कर रहा है लेकिन इस पर कितना अमल करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers