मंदसौर। शहर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने शोख मौज के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात का अंजाम दिया था।
मामले का खुलासा एसपी अनुराग सुजानिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। एसपी सुजानिया ने बताया की दिनांक 13 मार्च को शहर के आदिनाथ विहार में बुजुर्ग महिला मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। इसी दरमियान मुँह पर कला कपड़ा बांधे एक युवक महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींचकर भाग गया। जाँच के दौरान पुलिस ने करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।
तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरमाद कर ली है। आरोपी अपने शोक मौज पूरा करने के लिए चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। IBC24 से दीपक शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
10 hours ago