4 passengers died: मंदसौर। मध्यप्रदेश के जिले मंदसौर से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। हादसे में 4 यात्रियों की मौत और 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब नीमच से यात्री बस भोपाल जा रही थी। दलौदा थाने के भावगढ़ फंटा पर यह हादसा हुई।
4 passengers died: आपको बता दें कि यह हादसा यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 4 यात्रियों की मौत हो गई। तत्काल सूचना पर मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 4 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
10 hours ago