मंदसौर: जिले के शामगढ़ थाना के रुंडी गाँव में एक पिता ने दो बच्चों के साथ फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे गांव के एक शक्श और अन्य द्वारा पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का जिक्र है और तीन-चार माह से परेशान करने का जिक्र भी है। गरोठ एएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर है।
शामगढ़ थाना अंर्तगत चंदवासा चौकी के ग्राम रुंडी निवासी मृतक मोटरसाईकल पर घूमकर कंबल बेचता है। वह दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र में जाते रहते थे। रविवार रात को भी वह कंबल बेचकर आया था और सोमवार को आत्महत्या कर ली।
स्थानीय मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ मृतक ने पहले अपनी पुत्री सुमन व पुत्र आकाश को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। गरोठ एएसपी, गरोठ एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के एक शख्स और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया था। कथित आरोपी परिवार मृतक को धमकियाँ भी देता था।
मप्र : भाजपा ने साथी के घर पर तोड़फोड़ करने…
2 hours agoGwalior News : पुलिसकर्मी ने 3 युवकों को पीटा |…
5 hours agoपुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
6 hours ago