GK's 28-year-old tank at Shamgarh's Ward No. 4 court collapses

Mandsaur news: पलभर में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, तेज बहाव से 100 फीट तक बहा नगर परिषद का कर्मचारी, देखें वीडियो

GK's 28-year-old tank at Shamgarh's Ward No. 4 court collapses पलभर में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, 100 फीट तक बहा नगर परिषद कर्मचारी

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 12:12 PM IST
,
Published Date: July 26, 2023 12:11 pm IST

मन्दसौर। जीके के शामगढ़ के वार्ड नंबर 4 स्थित माताजी चौक पर कचहरी की 28 वर्ष पुरानी टंकी मंगलवार बुधवार की रात करीब 3:30 बजे अचानक फट गई। पानी की टंकी फटने से बहाव इतना तेज था कि नगर परिषद का कर्मचारी पानी में लगभग 100 फीट तक बह गया। सूचना मिलते ही नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचा।

READ MORE:  सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, इस बात से हैं नाराज 

टंकी फटने से टंकी का मलबा आसपास के घर एवं वाहनों पर जा गिरा। गनीमत है कि घटना आधी रात्रि को हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कुछ मकानों को भी क्षति पहुंची है । घटना की जानकारी मिलते के बाद तहसीलदार प्रतिभा भाबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव, नप उपाध्यक्ष गोपाल जोशी, पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे, पार्षद प्रतिनधि गोपाल खाती पटेल, जल सभापति बंटी वधवा एंव अंकित यादव ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।  IBC24 से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers