Father made daughter wear shroud after love marriage

प्रेम विवाह की ऐसी सजा… नाराज पिता ने बेटी को थाने में ही पहना दिया कफन

Father made daughter wear shroud after love marriage मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 02:21 PM IST
,
Published Date: June 26, 2023 2:21 pm IST

Father made daughter wear shroud after love marriage : मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाराज पिता का अपनी ही बेटी को थाने में कफ़न पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना नाहरगढ थाने की है। दरअसल प्रेम विवाह के चलते नाराज़ पिता ने अपनी बेटी को कफ़न पहनाकर नाराजगी जताई।

Read more: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, एक नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ 

दरअसल, यह घटना मंदसौर जिले के नाहरगढ थाने की है। जहां 1 साल पहले एक बेटी ने प्रेम विवाह किया था। लड़की के परिवार वालों ने बहुत समझाने की कोशिश की थी। बावजूद इसके लड़की ने किसी की नहीं सुनी और प्रेम विवाह रचा लिया। शादी के बाद भी परिवार वालों ने समझाया फिर भी लड़की परिवार के साथ घर नहीं गई। इससे पिता काफी नाराज़ हुए और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Read more: CG Weather Update: प्रदेश के इस इलाके में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, जलभराव से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त 

Father made daughter wear shroud after love marriage : थाने में बयान देने आई लड़की को पिता ने वहीं पुलिस थाने में ही नाराजगी जताते हुए अपनी बेटी को कफ़न पहनाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers