मंदसौर। Kisan Video Viral : किसानों को अन्नदाता कहा जाता है। किसान के लिए उनकी जमीन ही उनकी दुनिया होती है। लेकिन जब एक अधिकारी ही किसान को न्याय न दिला पाए तो फिर उनके दिल पर क्या बीतती है। मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसान कलेक्ट्रेट में जमीन पर लेटकर गिड़गिड़ा रहा है। गिड़गिड़ाते हुए किसान जमीन पर ही गुलाटी मार रहा है। किसान का गिड़गिड़ाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kisan Video Viral : जानकारी अनुसार कुछ दबंगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए किसान की जमीन हड़प ली। किसान ने अफसरों को अपनी पीड़ा कई बार सुनाई, शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो किसान मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। कलेक्टर के दफ्तर के बाहर जमीन पर गुलाटी मारकर तेज-तेज से रोने लगा। किसान की पीड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि मंदसौर के 65 वर्षीय किसान 14 साल से जनसुनवाई में आ रहे हैं। अभी तक उनकी जमीन को अफसरों ने दबंगों से मुक्त नहीं कराई। किसान के लगातार जनसुनवाई में आने के बाद भी अफसरों ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। थक-हार कर किसान ने मंगलवार अफसरों के सामने इस तरह अपनी पीड़ा सुनाई।
MP News : सिर्फ कागजों में चल रहे प्रदेश के…
3 hours agoMP News : मध्य प्रदेश के IAS और IPS कितने…
3 hours ago