Reported By: Deepak Sharma
,मंदसौर। Bulldozer Action In Mandsour: मंदसौर के दलोदा थाना क्षेत्र में रविवार को नाबालिग किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज सुबह आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन बुलडोजर चला कर धराशाई कर दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के तीन थानो के पुलिस बल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले में सभी आरोपियों के अवैध ठिकानों को तोड़ने की मांग की। आखिरकार पुलिस और प्रशासन की टीम ने चार आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।
बताया जा रहा है कि पांच युवकों ने मिलकर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ और इनमें एक आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। छेड़छाड़ के बाद आरोपियों न युवती की पिटाई भी की थी मामले में हिन्दू संगठन के युवाओं ने 3 आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
Read More: अब प्राइवेट स्कूली वाहनों के लिए जारी होगी नई गाइडलाइन, एक्शन मोड में आई सरकार…
Bulldozer Action In Mandsour: देर रात तक चले हंगामे के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की थी इसके बाद आज प्रशासन नियम लेने चार आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है और आरोपियों के खिलाफ रेप पोक्सो और छेड़छाड़ जैसी धाराओं में प्रक्रण दर्ज किया गया है जिसमें बताया गया कि सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में है।
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
13 hours agoCM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
14 hours ago