Women clashed to take advantage of the government scheme: मंडला। यू तो पूरे मध्यप्रदेश मे लाडली बेहना योजना चल रही है, जिसके लिए महिलाओ की भीड़ बैंकों के सामने दिखाई दे रही है, वहीx जल्द KYC कराने के लिए लड़ाई – झगड़े भी हो रहे है । बैंकों में न तो इन महिलाओं के लिए छांव और बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की। महिलाएं सुबह तीन-चार बजे से बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़ी हो रही है।, तब भी उनका KYC नही हो पा रहा।
कुछ ऐसे की हालत देखने मिले जिले के बम्हनी क्षेत्र में जहां सुबह चार बजे से आस पास के गांवों की महिलाओं का जमघट देखने को मिल रहा है। आप देख सकते है छोटे-छोटे दूध मुंहे बच्चे को लेकर मां लाईन में सुबह चार बजे से खड़ी है और बैंक खुलेगा 11:बजे। मतलब सात-सात घंटे बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। इस बीच न ही पीने के पानी की व्यवस्था है न ही छाव। जैसे तैसे नम्बर आता है तो बैंक के कर्मचारी नदारत रहते हैं।
बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से भी लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस ओर बैंक प्रबंधन को और जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है। IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr. Mohan Yadav On Congress : कांग्रेस ने हमेशा…
10 hours ago