Video of policeman’s hooliganism viral on social media: मंडला। पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो नैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडरई पुलिस चौकी का बताया जा रहा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक वर्दी में तो दूसरा सादे कपड़ों में है और कुछ लोगों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे है।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे और ये नैनपुर के व्यापारी सुनील खंडेलवाल ओर उसके पुत्र को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, पर बताया जा रहा है कि व्यापारियों की पिटाई अवैध वसूली को लेकर की जा रही है।
Video of policeman’s hooliganism viral on social media: घटना के बाद स्थानीयजनो में आक्रोश है और घटना के बाद लोगों ने पुलिस चौकी में हंगामा भी किया। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है एस पी रजत सकलेचा का कहना है कि वीडियो और घटना के जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर नियमतः कार्यवाही की जाएगी। IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
14 hours agoMorena Crime News : युवक की लाठी डंडे से जमकर…
15 hours ago