Son Murdered His Mother/ Image Credit: IBC24
मण्डला। Son Murdered His Mother: जिले के टाटरी चौकी क्षेत्र के कामता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी 65 वर्षीय वृद्ध मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी बेटे का नाम जानू उर्फ गुड्डा नंदा है। दरअसल, मृतिका गीता नंदा अपने बेटे गुड्डा के साथ रहती थी और असहाय होने के कारण पूरी तरह से उस पर निर्भर थी।
वहीं आरोपी बेटा अपनी मां की देखभाल से तंग आ चुका था और इस बात से भी नाराज था कि उसकी मां पड़ोसियों से अपनी परेशानियां साझा करती थी। जब असहाय मां ने अपनी परेशानियां पड़ोसियों को बताई, तो उसका बेटा गुस्से से आग बबूला हो गया, जिसके बाद शराब के नशे में उसने पहले अपनी मां को डंडे से पीटा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
Son Murdered His Mother: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है और लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि क्या कोई बेटा अपनी मां के साथ ऐसा घिनौना कृत्य कर सकता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।