मंडला। जिले के विकासखंड बिछिया के ग्राम लफरा के हाई स्कूल में 3 छात्राओं के साथ एक घिनौनी हरकत की खबर है। खबर के अनुसाल 3 क्षात्राओ की पानी की बॉटल में पेशाब मिलाने की बात सामने आ रही है । छात्राओं के अनुसार एक छात्रा ने तो पेशाब मिला पानी पी भी लिया था जबकि दूसरी छात्रा ने स्मेल आने पर पानी छोड़ दिया।
अभी तक यह पता नही चल पाया है कि इन तीन छात्राओं के साथ उक्त हरकत स्कूल के छात्र या किसी ओर ने की है। घटना के बाद जंहा छात्राओं के पलको ओर ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, खबर के बाद प्रशासन और पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है । IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट
मप्र : भाजपा ने साथी के घर पर तोड़फोड़ करने…
3 hours agoGwalior News : पुलिसकर्मी ने 3 युवकों को पीटा |…
5 hours agoपुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
6 hours ago