राजगढ़ (मप्र), 20 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में, अपनी पत्नी और सास-ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि रवि कश्यप नामक युवक ने रविवार को ब्यावरा शहर स्थित अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस थाना ब्यावरा (शहर) के प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि घटना से पहले, अपने मोबाइल फोन से बनाये गए वीडियो में कश्यप ने अपनी पत्नी और सास-ससुर पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में कश्यप ने दावा किया है कि उनकी पत्नी हर 15 दिन में अपने मायके जाती है और लौटने के बाद उनके परिवार से झगड़ा करती है।
वीडियो में, कश्यप ने अपने ससुराल के लोगों पर मानसिक उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह अकेले रहना चाहती है।
भाषा सुभाष वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP Politics Latest News : ‘विदेशी मां के पेट से…
3 hours agoJitu Patwai on BJP : PCC चीफ जीतू पटवारी ने…
3 hours ago