सोशल मीडिया मंच पर ‘लाइव’ आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की, पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया |

सोशल मीडिया मंच पर ‘लाइव’ आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की, पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया

सोशल मीडिया मंच पर ‘लाइव’ आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की, पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 06:12 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 6:12 pm IST

रीवा (मप्र), 22 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली और अपनी पत्नी तथा सास को जिम्मेदार ठहराया जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के उपमंडल अधिकारी उमेश प्रजापति ने बताया कि शिव प्रकाश त्रिपाठी ने 16 मार्च को यह कदम उठाया, जिसे उसकी पत्नी ने भी देखा।

अधिकारी ने बताया कि त्रिपाठी ने दो साल पहले प्रिया शर्मा से शादी की थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद त्रिपाठी को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और व्यक्ति के साथ संबंध है।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, त्रिपाठी एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसकी पत्नी अपने माता-पिता के घर चली गई।

‘इंस्टाग्राम’ वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि वह अपनी सास और पत्नी की वजह से अपनी जान दे रहा है। उसका यह भी दावा है कि इस शादी से उसकी खुशियां तबाह हो गईं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने त्रिपाठी की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)