Major reshuffle in jail department, transfer of 15 deputy jailers

जेल विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 15 डिप्टी जेलरों का तबादला, आदेश जारी

Major reshuffle in jail department, transfer of 15 deputy jailers simultaneously, order issued : मध्यप्रदेश जेल विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। शुक्रवार को एक साथ 15 15 डिप्टी जेलरों का तबादला किया गया है। इस संबंध में अपर सचिव जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 27, 2022 10:20 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश जेल विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। शुक्रवार को एक साथ 15 15 डिप्टी जेलरों का तबादला किया गया है। इस संबंध में अपर सचिव जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया।

Read more :  अब ‘तारक मेहता’ के पत्रकार पोपट लाल नहीं रहेंगे कुंवारे, गोकुल धाम के सबसे बड़े बैचलर को मिली दुल्हनिया

जारी आदेश के मुताबिक PD श्रीवास्तव अब विदिशा के डिप्टी जेलर होंगे। वहीं अजय कुमार खरे को पन्ना भेजा गया है। इसके साथ ही कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ को छतरपुर, LKS भदौरिया को रतलाम का डिप्टी जेलर बनाया गया है।

 

transfer order jail by ishare digital on Scribd

 
Flowers